राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष करो का योगदान कार्यक्रम सम्पन्न

ज्ञानदेव साहू मगरलोड :

आयकर विभाग धमतरी के तत्वाधान में “ राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष करो का योगदान” विषय पर सेमिनार का आयोजन स्वामी आत्मानन्द गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल भैसमुंडी-मगरलोड में किया गया, जिसमे सभी शिक्षक एवं विधार्थीगण सहभागी बने, देश के निरंतर विकास एवं निर्माण में कैसे प्रत्यक्ष कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इस पर विस्तृत परिचर्चा हुई, आयकर अधिकारी श्री आर के सातपुते ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए “ राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष करो का योगदान” पर अपनी बात रखी एवं आयकर सम्बंधित मुलभुत जानकारी साझा किया, शिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रश्नों के उत्तर विभाग के अधिकारीयों के द्वारा दिया गया, कार्यक्रम में श्री अशोक कुमार ध्रुव, प्राचार्य द्वारा कर संग्रहण में कर दतायों के दायित्यों पर अपना पक्ष रखा, शिक्षकों ने भी अपना विचार साझा किये,

आयकर निरीक्षक श्री तुमनचंद साहू ने बताया की किस तरह कर दाता अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सकते है तथा ग्रामीण एवं शहरी विकास के भागीदार बन सकते है, विधार्थी भी पोस्टर बनाकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई, विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में अपने ज्ञान कौशल का परिचय देते हुए परिचर्चा को आत्मीय रूप प्रदान किये , सभी सहभागी विद्यार्थियों को अधिकारियों एवं प्राचार्य के द्वारा सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया गया, सम्मानीय शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में होने अपेक्षा व्यक्त किये, श्री प्रेम सिंह दीवान सर ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आयकर विभाग के द्वारा किये गए प्रयाशो की सराहना की।