4 किलो 900 ग्राम कच्चे गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

सूरज मंडावी ब्यूरो चीफ सत्य खबर कांकेर:

पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजुर श्री धीरेन्द्र पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजुर श्री मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में पुलिस मुख्यालय से नशीले पदार्थों पर लगातार कार्रवाई आदेश पर थाना बांदे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पीवी 101 विष्णुपुर के निवासी प्राण कृष्ण विश्वास पिता स्व नानी गोपाल उम्र 52 वर्ष के घर पर रेड कारवाही कर वनस्पति पदार्थ जैसा गांजा पेड़ मिलने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 4 किलो 900 ग्राम का गांजे का पौधा आरोपी के घर बाड़ी के अंदर अधिक लाभ कमाने व बिक्री करने के लिए गांजा पेड़ लगाया था जिसकी ऊंचाई 10 फिट थी जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

इसे भी पढ़े :  एक निर्दयी माँ ने अपने ही बच्चे को कोख से पैदा कर बीच खेत में छोड़कर फरार हो गई