लघु वनोपज समितियों के नवनियुक्त पदाधिकारियों का विधायक अनूप नाग ने किया सम्मान

सूरज मंडावी ब्यूरो चीफ सत्य खबर कांकेर:-

विधायक बोले प्रवंधको की मेहनत के बदौलत लघु वनोपजो के संग्रहण में छत्तीसगढ़ पुरे देश में अव्वल है

कांति नाग ने कहा देश में सर्वाधिक तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक के साथ साथ 31 लघु वनोपजों की MSP पर खरीदी की जा रही है

आज अंतागढ़ स्तिथ विधायक कार्यालय में लघु वनोपज सहकारी समितियों के नवनियुक्त अध्यक्ष, डायरेक्टर एवं सदस्यों का क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग एवं राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति देवी नाग के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

सम्मान समारोह में विधायक अनूप नाग एवं कांति नाग ने संयुक्त रूप से लघु वनोपज सहकारी समिति के पदाधिकारियों को फूल माला एवं कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर सम्मानित करते हुए नवीन जिम्मेदारी और दायित्व की बधाई दी ।

विधायक नाग ने समिति के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वनमंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में लघु वनोपजो के संग्रहण में छत्तीसगढ़ पुरे देश में अव्वल है, विधायक ने आगे कहा की प्रवंधको की मेहनत के बदौलत यह उपलब्धि हमारे प्रदेश को मिल सकी है विधायक ने प्रबंधकों की नियमितीकरण की मांग का समर्थन करते हुए कहा की उनकी यह मांग प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश सरकार अपनी घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रही है ।

राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति देवी नाग ने संबोधित करते हुए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा की हमारा छत्तीसगढ़ वनाश्रितों को वनाधिकार देने में भी पुरे देश में अव्वल है पूरे प्रदेश में अब तक 51 लाख एकड़ भूमि के वनाधिकार पत्रों का वितरण किया जा चुका है साथ ही वनोपज खरीद में भी अव्वल है, देश में सर्वाधिक तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक के साथ साथ 31 लघु वनोपजों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है।

इसे भी पढ़े :  शिक्षा के नाम पर गुमराह करके ठगी करने पर एसडीएम को दिया ज्ञापन

कांति नाग ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ की वनोपज और कोसा जैसी कई वस्तुएँ आज विश्व में प्रसिद्ध हो रही हैं, क्षेत्रीय लघु उद्योगों और कलाओं को बढ़ावा देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लोगों को यह कहने पर मजबूर कर दिया है साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में इमली और महुआ की खरीदी की । देशभर में 74 प्रतिशत लघु वनोपज की खरीदी इकलौते छत्तीसगढ़ ने की है, छत्तीसगढ़ में चाहे व्यापारी वर्ग है, किसान, मज़दूर समेत सभी वर्ग हमारी सरकार से संतुष्ट हैं।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश ठक्कर, जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल, कुबेर चुरपाल, जयंत पाणिग्रही, शेख शरीफ कुरेशी, घनश्याम यादव, राकेश गुप्ता, हंसराज देहारी, चंद्रज्योत रामटेके, सूर्यकांत यादव, वीरेंद्र पटेल, केशव धनेलिया, अंजलि साहू, अखिलेश श्रीवास्तव, लहेंद्र वर्मा, दिलीप सरकार, संतोष मंडल, रफीक खान, पिलसाय यादव, सीआर खेलसरिया, अनवर हुसैन, अंकनु राम पवार, सोनुराम साहू, भरत निषाद, नरेश यादव, नारायण निषाद, राकेश समरथ, पुनीत पटेल, राजू पटनायक, जागेश्वर नाग, भरत पटेल, सोनसिंह नेताम, मोहित रजक, विक्रम भंडारी, लोकेश बघेल, धरमसिंह कल्लो, शिवराम गावड़े, रतिराम दुग्गा, श्रवण यादव समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं लघु वनोपज समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे ।