मरवाही पुलिस की बड़ी कामयाबी पास्को एक्ट का अपराधी हुआ गिरफ्तार

गौरेला पेड्रा मरवाही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा पुराने लंबित प्रकरणों के निकाल करने के निर्देश के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती अर्चना झा व एसडीओपी गोरेला श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन पर थाना मरवाही के अपराध क्रमांक 122/2017 धारा 363 भा द वि कुमारी अहिल्या चंद्रा पिता स्वर्गीय बिहारी चंद्रा उम्र 16 साल निवासी की टिकठी के इंदौर में इंडोरामा आगरखेड़ी थाना बगदून जिला धार( मध्य प्रदेश) में होने की पुख्ता सूचना मिलने पर थाना पेंड्रा प्रभारी निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी के हमराह में टीम गठित कर धार रवाना कर कुमारी अहिल्या चंद्रा को इंदौर के सेक्टर नंबर 3 आगर खेड़ी थाना बगदून जिला धार (मध्य प्रदेश )से संदेही आरोपी अश्वनी कुमार परस्ते पीता सूरज दिन उम्र 23 साल निवासी ग्राम झिरिया टोला थाना मरवाही के कब्जे से बरामद कर किया गया जो आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366, 376 भा द वि 4, 6 पास्को एक्ट का अपराध किया जाना पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जुडिशल रिमांड पर भेजा जाता है!

जिसमें प्रमुख रुप से मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो, आरक्षक दिनेश जायसवाल का विशेष सहयोग रहा,

इसे भी पढ़े :  एक निर्दयी माँ ने अपने ही बच्चे को कोख से पैदा कर बीच खेत में छोड़कर फरार हो गई