कांकेर जिले के सरोना वन परीक्षेत्र के अंतर्गत वन्यजीव की दर्दनाक मौत,मृत अवस्था में जंगल में मिला शव,

सूरज मंडावी ब्यूरो चीफ सत्य खबर कांकेर

कांकेर: जिले के सरोना रेंज अंतर्गत ग्राम गट्टागुडुम के निकट जंगल में एक चीतल मृत अवस्था मे पाया गया,चीतल की मौत किसी अज्ञात वाहन की ठोकर मारने से हुई है बताया जा रहा है।ग्रमीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम सुबह मौके पर पहुंच शव को बरामद कर वन चौकी दुधावा लेकर पहुँचे और पी एम कर शव का अंतिम संस्कार किया गया।

मामला साल्हेटोला से बासनवाही मार्ग का जहां गट्टागुडुम के ओदल नाले के पास देर रात किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे चीतल को ठोकर मार दी,ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि चीतल को ठोकर लगने के बाद वह कुछ दूर नर्सरी में पहुँच दम तोड़ दिया।चीतल की उम्र लगभग 3 साल के आपसास बताया जा रहा है।आज सुबह कुछ ग्रामीणों ने चीतल की शव को देख वन विभाग को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर सरोना वन परिक्षेत्र के डी एल साहू वन परिक्षेत्र अधिकारी सरोना ,डी के श्रेय सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी दुधावा वनरक्षक हितेन्द्र् जैन एवं शिवराम हिरामी मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से शव को दुधावा डिपो लाकर , पी एम कर अंतिम संस्कार किया गया।

इसे भी पढ़े :  नपा अध्यक्ष गफ्फु मेमन की अनुकरणीय पहल