नगर के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था, कंपकंपाती ठंड से राहत

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट

मुंगेली – प्रदेश में शीतलहर बढ़ने के बाद सभी बड़े शहरों और नगरों के मैदानी इलाकों में ठंड लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में सभी कलेक्टरों को आदेश दिया गया है कि अपने जिलों के ब्लॉक व चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ियों की व्यवस्था की जाए। ताकि लोग इस ठिठुरती भरे ठंड से राहत मिल सके। नगर में ठंड को देखते हुए शुक्रवार को माता परमेश्वरी चौक में देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था करवाई । इस अवसर पर युवा अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन सहित बलराम देवांगन, पल्ला देवांगन, वीरेन्द्र देवांगन, गज्जू देवांगन, नानू देवांगन, विकास देवांगन, ओमकार देवांगन, गोलू देवांगन, राज देवांगन, देवेश देवांगन, अभिषेक देवांगन, देवेंद्र देवांगन, भुरू देवांगन, सूरज देवांगन, कोमल देवांगन मौजूद थे।

इसे भी पढ़े :  तिल्दा नेवरा भारतीय जनता पार्टी तिल्दा शहर के पदाधिकारी और नगर पालिका में भाजपा के पार्षदों के द्वारा तहसील कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार मैडम को सौंपा गया ज्ञापन