धान खरीदी केंद्र मरवाही के चोरो का पर्दाफाश,24 घंटे के अंदर मरवाही पुलिस ने चोरों को धर दबोचा

गौरेला पेड्रा मरवाही

थाना मरवाही के अपराध क्रमांक 198/21 धारा 379 भा द वि के प्रकरण में कल दिनांक 24 दिसंबर 2021 को प्रार्थी शेषनारायण दुबे प्रबंधक धान खरीदी केंद्र मरवाही ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया जिसमे दिनांक 23 दिसंबर 2021 की रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 24 दिसंबर 2021 के प्रातः 6:00 बजे के मध्य कुछ अज्ञात चोरों द्वारा धान खरीदी केंद्र से लगभग 18 बोरी धान की चोरी किए हैं जिसकी अनुमानित कीमत ₹18000 है उक्त घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही श्री त्रिलोक बंसल के निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी श्री अशोक वाडेगावकर द्वारा थाना प्रभारी मरवाही को उक्त घटना की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया गया जिस पर थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक नरेंद्र सिंह द्वारा तत्काल घटनास्थल का मुआयना कर घटना की बारीकी से जांच छानबीन किया जिस दौरान चोरी किए गए धान की बोरी में से जंगल के रास्ते मैं कहीं-कहीं पर थोड़ा थोड़ा धान गिरा हुआ मिला उक्त सुराग के आधार पर प्रकरण के आरोपी बंधु दास लहरें पिता सुप्रीत दास उम्र 51 साल निवासी आईटीआई मोहल्ला मरवाही वाहिद खान उर्फ छोटू पिता रफीक खान उम्र 23 साल साकिन थे आईटीआई मोहल्ला मरवाही तथा अनोखे आर्मी पिता स्वर्गीय प्रेम सिंह आर्मी उम्र 45 वर्ष निवासी आईटीआई मोहल्ला मरवाही के कब्जे से कुल 18 कट्टा जूट के बोरी में पतला धान भरा हुआ जिसकी कीमत ₹18000 है को विधिवत बरामद किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया गया! इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मरवाही नरेंद्र सिंह , उपनिरीक्षक बाबूलाल कोसरिया, सहायक उपनिरीक्षक सीताराम सूर्यवंशी आरक्षक क्रमांक 76 इंद्रपाल आर्मी, आरक्षक क्रमांक 57 अनुरूप पैकरा, आरक्षक क्रमांक 127 नारद प्रसाद जगत , आरक्षक क्रमांक 74 विश्वास आले , आरक्षक क्रमांक 97 विक्रम पैकरा, आरक्षक क्रमांक 101 अमितेश पात्रे का विशेष योगदान रहा! विगत 2 दिनों में मरवाही थाना पुलिस द्वारा दो अलग-अलग चोरी के घटना के आरोपियों के साथ चोरी किए गए संपूर्ण माल को बरामद कर उल्लेखनीय कार्य किया है! थाना मरवाही क्षेत्र की जनता में मरवाही थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह एवं उनके स्टाफ की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं!