धान उपार्जन केंद्र बोडतरा कला में बरती जा रही अनियमितता के संबंध में किसानों ने कलेक्टर जनदर्शन में किया शिकायत,,

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट

मुंगेली- (लोरमी) – पूरा मामला लोरमी ब्लाक के धान उपार्जन केंद्र बोडतरा कला का है जहां पर मुछेल के किसान दयाराम साहू,ढलगन निर्मलकार,प्रेमदास के द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर और धान खरीदी प्रभारी से परेशान होकर किसानों ने अपनी शिकायत दिनांक 21/12/2021को कलेक्टर जनदर्शन और लोरमी sdm के पास किया शिकायत है वहीं किसानों ने बताया कि ग्राम मुछेल के किसानों को उनके पारी आने पर भी किसानों का टोकन नहीं काटा जाता है और अन्य गांव के किसानों से पैसे लेकर टोकन कांट दिया जाता है एवं मुछेल के किसानों को अगले सप्ताह आने को कह दिया जाता है साथ ही टोकन देने में आनाकानी भी किया जाता है वहीं किसानों के द्वारा इस सब चीज का आपत्ति करने पर कंप्यूटर ऑपरेटर गजानंद के द्वारा आपत्तिजनक व्यवहार किया जाता है जिसकी सूचना फोन के माध्यम से एसडीएम लोरमी और तहसीलदार को पहले से ही जानकारी देने कि बात कही जा रही है।

लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर प्रसारण उपरांत उच्च अधिकारियों के द्वारा किसानों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने कंप्यूटर ऑपरेटर गजानंद एवं धान खरीदी प्रभारी के ऊपर किस प्रकार का कार्यवाही किया जाता है यह तो अधिकारियों के विवेक ऊपर निर्भर करता है

इसे भी पढ़े :  सेवादल कांग्रेस ने प्रत्याशियों के पक्ष में किया जन-संपर्क