कांकेरःभानुप्रतापपुर(CG.)। ग्राम भोंड़िया बाजार पारा में आज हल्बा – हल्बी समाज ने : शक्ति दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया।

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर:-अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज ग्राम भोंड़िया के द्वारा 26 दिसंबर दिन रविवार को शक्ति दिवस महा पर्व का भव्य आयोजन किया गया, समाज की एकता और उन्नति हेतु अपने विचार रखे गए जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए ।

श्रवण कुमार राणा ने कहा कि 26 दिसंबर को हलबा समाज द्वारा सभी जगहों पर शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य हल्बा समाज को संगठन प्रदान करना है । लोग पढ़े लिखे व विकसित होने के बाद भी संगठित नहीं है। इसीलिए हमारा पहला कार्य समाज को संगठित करना है । समाज के लोग जो अलग-अलग दिशा में हैं। उन्हें एक दिशा में साथ लेकर आना है। आज गांव – गांव में शक्ति दिवस का आयोजन किया गया । मुख्य उद्देश समाज का एकीकरण करना है। ग्राम भोंड़िया बाजार पारा में 26 दिसंबर को हल्बा समाज द्वारा शक्ति दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच राजकुमार दर्रो, दयालु भुआर्य, रामसाय भंडारी, नरेश भंडारी , प्रेम सिंह दर्रो, सुरेश भंडारी, दिना भंडारी , प्रदीप भुआर्य , सत कोसमा, दिलीप भंडारी, भुनेश्वर अंधारे, शंकर उनके, अजीत मंडावी, निरबत्ती अंधारे , बेनों भंडारी, सुमित्रा भूआर्य , यशोदा भंडारी, पुष्पा भंडारी, फुलेश्वरी राणा , प्रेमिका भुआर्य, परमेश्वरी राणा, यामिनी भंडारी, देवबती कोसमा, रेवती भूआर्य , देवकी भंडारी सभी उपस्थित थे।