कोयलीबेड़ा विकासखंड के प्रतापपुर पंचायत में घोटाले की शिकायत पर हो रही है जाँच बड़ी कार्यवाही की संभावना ।

सूरज मंडावी ब्यूरो चीफ सत्य खबर कांकेर


पखांजूर :- कांकेर जिले का कोयलीबेड़ा विकासखण्ड हमेशा से भ्रष्टाचार के मामले में सुर्खियों में रहा वही अब एक बड़ा मामला सामने आया जहाँ प्रतापपुर पंचायत में लाखों रुपए जो शासकीय योजनाओं के पैसे है जिसका भ्रष्टाचार कर बंदरबांट हुआ जिसकी शिकायत उसी पंचायत में काम कर रहे ठेकेदार तापस बोस द्वारा किया गया जिसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि शासकीय योजनाओं के पैसों से बने निर्माण धीन भवन को मनमाने तरीके से तोड़कर शासन से दुबारा पैसे एटने की फिराक में नवीन दस्तावेज तैयार कर वही पूर्ण कार्य खत्म होने के बाद दुबारा उसी कार्य को दिखाकर भी पैसे निकासी करने का आरोप ठेकेदार द्वारा लागया गया है, जिसपर अब जनपद पंचायत द्वारा जांच टीम बना कर जांच किया जा रहा है, जिसमे जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारी आशीष डे द्वारा बताया गया कि ठेकेदार द्वारा प्रतापपुर पंचायत में अनियमितता पर शिकायत किया गया जिसपर जांच किया जा रहा है जांच में अनियमितता पाए जाने पर वसूली के अलावा अन्य कार्यवाही किया जाएगा ।

इसे भी पढ़े :  बीएसएफ द्वारा आयोजित 13 वाँ आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम का प्रथम जत्था इंदौर मध्यप्रदेश के लिए रवाना