राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन बौद्धिक चर्चा का आयोजन…

नरेंद्र मिश्रा ब्यूरो
बलरामपुर (सत्यख़बर)

बच्चों को कोविड-19 के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी….

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हायर सेकेंडरी स्कूल, महाराजगंज के विशेष सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम में विकासखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नेत्र प्रकाश सोर ने कोविड-19 टीकाकरण से जुड़ी सभी जानकारियां बच्चों को विस्तारपूर्वक दी। कोविड-19 क्या है, किस तरह फैलता है, इसके बचाव के क्या-क्या उपाय हैं इस विषय पर प्रमुखता से अपनी बात रखी। खान-पान, साफ-सफाई, हाथ धुलाई, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग आदि के नियम बताये। साथ ही पूर्व मलेरिया निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने भी कोरोना के संबंध में सरल भाषा में बच्चों की जानकारी दी और कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए। सहज भाषा में बच्चों से प्रश्नोत्तरी कर सार्थक चर्चा की गई तथा उन्हें प्राप्त जानकारी को अन्य लोगों के साथ साझा करने को कहा।

इसे भी पढ़े :  त्रिवेणी संगम राजिम के तट पर नदी उत्सव का आयोजन 21 से 24 दिसम्बर तक