मितानिन कार्यक्रम में विधायक सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित होकर बढ़ाया मितानिनों का मान

गौरेला पेड्रा मरवाही

मरवाही सदभावना भवन में मितानिनों के कार्यक्रम मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता उपाध्यक्ष नारायण शर्मा महामंत्री राकेश मसीह प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर कंवर सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित होकर बढ़ाया मितानिन का मान,
विदित है कि मितानिन स्वस्थ सुविधाओं की रीढ़ मानी जाती है । अमूनन गांवो में डिलवरी,सर्दी खासी व बुखार से लेकर अन्य बीमारियों की दवाइयों व अस्पताल ले जाने का पूरा जिम्मा मितानिनों के ही जिम्मे रहता है,
यहाँ तक कि विगत 2 वर्षों से कोरोना काल मे भी उनकी सेवाएं काबिले तारीफ था।इसलिये स्वाथ्यय विभाग व स्थानीय प्रशाशन से लेकर जनप्रतिनिधि भी उनकी समस्याओं व मांगो को लेकर संजीदा रहते हैं।आज इसी को लेकर मरवाही में मितानिनों का खण्ड स्तरीय स्वस्थ्य पंचायत सम्मेलन जन सवांद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आगे मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव आज अलग ही अंदाज में नजर आए। बड़े दिनों बाद इस कार्यक्रम में वे एक विधायक के रूप में नही अपितु एक बीएमओ के रूप में मितानिनों को समझाइश देते नजर आए

कार्यक्रम में विकासखण्ड मरवाही के सभी मितानिन बहनो ने अपनी कई प्रकार की समस्याएं के लिए नाटक के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओ पर प्रस्तुति देकर ध्यानाकर्षण कराया, विधायक डॉ केके ध्रुव ने वन टू वन चर्चा करके यथासम्भव निराकरण का प्रयत्न किया।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मितानिनों की कार्यो को देखते हुए उन्हें पारिश्रमिक कम मिल रही है इसके अतिरिक्त उनकी और जो भी मांगे हैं इसके लिए वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और इसका निराकरण कराएंगे। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मितानिनों की जितनी भी समस्याएं हैं उनके अधिकांश का वे शाशन प्रशासन के सहयोग से यथासंभव निराकरण करने का प्रयास करेंगे।विधायक डॉ केके ध्रुव ने इस अवसर पर मितानिनों के सेवाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह मितानिनों का प्रयास है कि राज्य में शिशु व मातृ मृत्यु दर बहुत कम है।एक स्वास्थ्य बच्चे के डिलवरी से लेकर उसके देखभाल तक कि प्रक्रिया में मितानिनों का योगदान काफी अहम है,

इसे भी पढ़े :  गुरु घासीदास की 265वी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक अनूप नाग

इस अवसर पर कार्यक्रम को विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ने भी मितानिनों की सेवा भावना को प्रणाम किया और उनकी जमकर तारीफ की। और कहा मैं एक महिला हूं और जिस तरह हमारी बहने कार्य करती है ‘ वो सराहनीय है हम सब मिलकर इनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे,
कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नारायण शर्मा,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,जिला कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल कांग्रेस नेता शंकर कवर ,संपत सिंह मार्को ने भी सबोधित किया।कार्यक्रम में उक्त नेतागण सहित बड़ी संख्या में एमटी व मितानिन व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।


मितानिन के कार्यक्रम में गीता बंजारे जिला समन्वयक,शशिकेवट खंड स्वास्थ समन्वयक, हेमवती केवट,शशि नेताम,श्यामवती पोर्ते,बेदवती,कमला मार्को,सीता पुरी, गणेश पुरी,मीना केवट,ब्रजकुमारी, सुनीता,किरन बघेल,जलबाई,ओमवती पुरी,बेला केवट,गंगाकेवट,श्यामकली, रामकली,गुडिया अनीता उपास्थित रहे