मामला गरमाया :- कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के तरीके पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताया कडा एतराज ,,,,

भोपाल :- छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर भारी आपत्ति जताई है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के डीजीपी (DGP) को छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात करने के निर्देश दिए हैं

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा संघीय ढांचे का उल्लंघन किया गया है। गृहमंत्री का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सवाल खड़े किए है

ज्ञात हो कि गुरुवार तड़के सुबह छतरपुर से 25 किलोमीटर दूर किराए के मकान में कालीचरण महाराज को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है खजुराहो के एक होटल से गिरफ्तार कालीचरण को रायपुर लाया जा रहा है। रायपुर के धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल करने के बाद कालीचरण महाराज पर FIR दर्ज किए गए थे

जिसके बाद से छत्तीसगढ़ पुलिस उनकी तलाश में थी। आखिरकार कालीचरण महाराज को छतरपुर से 25 किलोमीटर दूर खजुराहो के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। वही छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद यह मामला और गरमा गया है