कांकेर जिले के लोकप्रिय कलेक्टर ने दिया धागाकरण और कृमि पालन समूह के सदस्यों को 03 लाख 25 हजार रूपये का चेक

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर कांकेर


कांकेर: जिले के लोकप्रिय कलेक्टर चन्दन कुमार ने टसर धागाकरण समूह बाबूकोहका के महिला हितग्राहियों द्वारा उत्पादित धागाकरण के लिए 02 लाख 10 हजार रूपये तथा परसोदा के कृमि पालन समूह के सदस्यों को 662 किलो मलबरी कोसा उत्पादित भुगतान राशि 01 लाख 15 हजार 850 रूपये का चेक प्रदान किया। जिला रेशम अधिकारी के.के दास ने बताया कि शहतूत रेशम कृमि पालन से कांकेर जिले के 60 महिला हिग्राही लाभान्वित होकर वर्षभर मे 05 फसल के माध्यम से प्रति व्यक्ति 30 से 50 हजार रूपये तक का आय अर्जित कर रहें है। जिले के माकड़ी, परसोदा, भीरागांव और लामपुरी रेशम केन्द्रों के अंतर्गत शहतूत कृमि पालन से महिला सशक्तिकरण का एक अनुपम प्रयास है। जिला रेशम अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशन में टसर कोसा धाकरण कार्य से जिले के 200 महिला हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।

रेशम विभाग द्वारा धागाकरण मशीन प्रत्येक हितग्राही के घरों में ही लगाई गई है, जिससे महिलाएं घरेलू कार्यों के साथ ही धागाकरण का कार्य भी कर रहें है, जिससे प्रतिमाह 07 से 10 हजार रूपये का अतिरिक्त आय अर्जित करती हैं। भीरागांव, बड़ेकापसी, दुर्गूकोंदल में लगभग 80 हितग्राही तथा चारामा विकासखण्ड के बाबूकोहका क्षेत्र अंतर्गत 132 महिला हितग्राहियों को रेशम आधारित योजना से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।