भारतीय जनता युवा मोर्चा पखांजूर ने उत्तरी मैदान में बिजली बिल भुगतान को लेकर बांदे बिजली कार्यालय का किया घेराव।

सूरज मंडावी ब्यूरो चीफ सत्य खबर


कांकेर पखांजूर :- बिजली उपभोगताओं को विभाग द्वारा मनमाने बिजली बिल थमाना और किसानों को मुफ्त में बिजली देने की योजना को बंद कर भुगतान हेतु किसानों को बिल जारी करने के बिरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा मैदान में उतर चुकी है। क्षेत्र की किसानों के साथ मिलकर युवामोर्चा बांदे स्थित विद्युत कार्यालय की घेराव किया।

कांग्रेस की चुनावी खोखले वादो का पोल खोलते हुए बिजली बिल हॉप के स्थान पर 4 गुणा बढ़ा बिजली बिल एवं किसानों को मुफ्त में बिजली देने की योजना बन्द कर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से उगाही करने जैसे तमाम मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा पखांजुर द्वारा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मा.विक्रम देव उसेंडी, अन्तागढ़ नगरपंचायत के अध्यक्ष राधेलाल नाग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम राय, जिला मंत्री मोनिका साहा, मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार, मंडल कोषाध्यक्ष नारायण साहा, गोपी घोष, श्यामू तिवारी, जितेश मुखर्जी, लालटू कुंडू, स्वपन तरफदार, देव बैरागी (बाके), विस्वाजीत दास, गोविंद देवनाथ, सुकान्त बिस्वास, शंकर नाग, सुरेश राय, राम घरामी, असित हालदार, उत्पल राणा, सुकुमार मंडल, शिवानंद मंडल, पोलटू कुंडू, रमेश नाग, भारत टांडिया, जगदीश सिकदार, केशव राय, तपन मंडल, मिथुन हालदार, विस्वाजीत (गोसाई), विमल ढाली, सहित क्षेत्र की सभी सम्मानीय बरिष्ट्र कनिष्ठ भाजपा के सिपाही, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा के सभी साथियों, महिला मोर्चा के मातृ शक्ति एवं क्षेत्र के सभी सम्मानीय किसान व विद्युत उपभोक्ता बंधुओ की उपस्थिति में बांदे विद्युत कार्यालय की घेराव किया गया एवं विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से बिजली बिल समन्धित अनियमित्ता पर सवाल किया गया व समस्याओं की जल्द निराकरण करने की मांग करते हुए श्रीमान जिलाधीश को ज्ञापन सौपा गया है।

इसे भी पढ़े :  तिल्दा नेवरा : निर्माण कार्य में सुरक्षा नियमों की हो रही अनदेखी