पराया दर्द समझे उसे इंसान कहते है मरवाही क्षेत्र में जनता के कष्ट की आवाज बन रही है:-जनहितसेवा टीम

गौरेला पेड्रा मरवाही

किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं,पराया दर्द जो समझे उसे इंसान कहते हैं,
जब भी मरवाही में मनावता और दरियादिली की बात होती है तो जेहन मे एक ही बात याद आती है जनहित सेवा संस्थान मरवाही

आप सभी को ज्ञात होगा कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत लोहारी के निवासी रामभुवन लहरे (ठिल्हा)को किडनी की शिकायत थी ठिल्हा के पास इलाज कराने हेतु पैसे नही थे ये बात जब जनहित सेवा संस्थान के सदस्यों को जैसे ही ज्ञात हुआ तब महेंद्र शुक्ला,अनीश मसीह,राकेश गुप्ता,शुभम पेंद्रो ,राहुल गुप्ता, अंकुर पेंद्रो, एवं अन्य साथियों के साथ स्वयं के वाहन से चंदा इकट्ठा कर रायपुर ले जाकर इलाज कराया गया एवं स्वास्थ्य सुधार उपरांत वापस लाया गया।अब महीने के हर 15 दिन में डायलिसिस कराने हेतु सेनोटोरियम अस्पताल भेजकर पूरी व्यवस्था करके इलाज कराया जा रहा है। इस मानवीय कार्य के लिए ठिल्हा के समाज से ख़ूबदास लहरे ने आगे आकर उसके स्वास्थ्य के लिए चंदा करके कुछ राशि भी उपलब्ध कराई।आज सुबह ठिल्हा जब सेनिटोरियम पहुंचा तो उसे भर्ती होने में कुछ समस्या आ रही थी।तत्काल सूचना मिलते ही जनहित के सदस्य राकेश गुप्ता,अनीश मसीह,राहुल गुप्ता पहुचकर उसे भर्ती कराए एवम डॉक्टर से बात करके उचित इलाज हेतु निवेदन किया।

जनहित सेवा संस्थान के सदस्यों ने कहा हम जिनकी जिम्मेदारी लेते है उनके पूर्ण स्वास्थ्य लाभ होने तक उन्हें छोड़ते नही है।ऐसे अनेक कार्य कर जनहित सेवा संस्थान समाज के गरीबो के लिए मसीहा बनकर आगे आकर कसरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाने का कार्य क्षेत्र में कर रही है,

इसे भी पढ़े :  बेमौसम बारिश से ईंट व्यवसायियों को हुआ भारी नुकसान,शासन से की गईं मुवावजे की मांग