पूर्व विधायक मंतुराम पवार ने विधायक एवं सांसद पर जमकर बरसे कहा अब इनका जरूरत कहा।

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर


कांकेर पखांजूर :- पखाजूर पूर्व विधायक मंतुराम पवार ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा नासूर बन कर आई किसानों को बेघर होना पड़ा जो कि मक्का,सब्जी,धान ओलावृष्टि से खराब हुआ है। ग्राम बारदा,पी.व्ही.61,63,67,68,69,12,117 के अलावा पी.व्ही 16,37,64,66 संगम के साथ आधा से जादा पंखाजूर तहसील प्रभावित हुआ,दूरभाग्य है की क्षेत्रीय विधायक अनुप नाग और सांसद मोहन मंडावी 5-6 दिन बीत जाने के उपरांत उन प्रभावित किसानों के पास जाने का उनको समय नहीं मिला,इन चुने हुये प्रतिनिधियों को देखकर अब पंखाजूर क्षेत्र मतदाता अपने आप को भगवान भरोसे मान रहे हैं। अब ये जनप्रतिनिधि पिड़ितों के पास जाकर क्या करेंगे,जब चिडिय़ा चूग गई खेत,प्रशासनिक अमले गांव-गांव में जाकर आनन फानन में जायजा लेकर जिला कलेक्टर कांकेर को अपनी मुआवजे की रिपोर्ट सौप दी है।अब ना तो विधायक की जरुरत है ओर ना ही सांसद का..ये नेताओं के आव-भाव से तो लगता है आगामी चुनाव उतरप्रदेश विधानसभा ओर दिल्ली के लोकसभा से लड़ने की तैयारी कर रहें हैं…जनता जवाब समय पर देगी।जनता जान रही किस जनप्रतिनिधि किसानों को लेकर चिंतित है और कौन किसके लिए क्या कर रहीं है। वही मंतुराम पवार जब से प्राकृतिक आपदा की मार किसान झेल रहा है तब से प्रतिदिन किसी न किसी गाँव मे पहुच कर किसानों से मिलकर उनके हुए क्षति को जानने में जुटे हुए है साथ मे किसानों को हर संभव सहयोग करने की बात कर रहे है जिससे कि किसानों को फसल नुकशान का पूरा पूरा मुआबजा मिले और इसके लिए आगे जहा तक जाने के जरूरत होगी वहा तक जायेंगे।पवार ने कहा है कि मैं एक किसान का बेटा हु किसानों का दुख दर्द मुझे पता है इस दुर्योग के समय किसानो को सहायता के लिए जनप्रतिनिधि का जरूरत है जिससे कि किसानों का मनोवल और बड़ जाता है।क्षेत्र में इस प्रकार का दुर्योग शायद प्रथम बार हुआ है जिसको किसान भूला नही पा रहा है।पवार ने और भी कहा कि आपदा में तुरंत मुआबजा मिलने का प्रावधान होता है पर आज 5 दिन बीत गया किसानों को आज तक कुछ न मिला राज्य सरकार को तत्काल इस आपदा पर ध्यान देना चाहिये ।