गरियाबंद :- 71 नग हिरे के साथ अमलीपदर पुलिस ने तस्कर को धर दबोचा ,,,,

देवेंद्र सिंह राजपूत स्वतंत्र पत्रकार

■ गरियाबंद :- नए साल में गरियाबंद पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुआ है

■ 71 नग हीरे के साथ एक तस्कर को अमलीपदर थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते SP जे आर ठाकुर ने बताया कि आरोपी जगमोहन नागेश उम्र 40 वर्ष निवासी धुरवागुड़ी द्वारा पायलिखण्ड हीरा खदान प्रतिबंधित क्षेत्र से हीरा खोदाई कर बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में था इस दौरान अमलीपदर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर उच्य अधिकारीयो को अवगत करवाते हुए
पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर ASP चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना अमलिपदर प्रभारी नवीन राजपूत  द्वारा टीम बना कर घेराबंदी करते हुए मुखबिर के बताए हुलिया के अनुसार तलासी लेने पर
तस्कर के पास से 71 नाग हीरा बरामत किया गया जिसकी कीमत 24 कैरेट के हिसाब से 10 लाख रुपए आकलन किया गया है

तस्कर आरोपी को रिमांड में लेते हुए जेल भेज दिया गया है  इस प्रकरण में थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपूत  के साथ सफलता से कार्य को अंजाम देने वाली स्पेश टीम के सदस्य प्रा.आर. अंगद राव , चूड़ामंडी देवता , दीप्त नाथ प्राधान आरक्षक सुशिल पाठक , यादराम ध्रुव , जय प्रकास मिश्रा , रवि सिन्हा , हरीश साहू , रिजवान , रूपेश  जायसवाल , थाना अमलीपदर से सऊनी संत राम साहू , प्र.आर. नकुल सोरी का सराहनीय भूमिका रहा रहा  प्रेस कॉन्फ्रेंस में SP जे आर ठाकुर , ASP चन्द्रेश सिंह ठाकुर , SDOP गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक , सिटी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम उपस्थित थे