शनि मंदिर पिवहीँ 9 के शनि पूजा में भाग लेने पहुचे नगर पंचायत अध्यक्ष अंतागढ़ राधेलाल नाग।

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर पखांजूर :- ग्राम पिवहीँ 9 मुख्य मार्ग के पास हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी वार्षिक शनि पूजन का आयोजन किया गया है जहाँ इस वर्ष 4 दिनों तक चलने वाले है इस पूजा पाठ का आयोजन।एक जनवरी को शनि पूजन का आयोजन किया गया है जहाँ अध्यक्ष नाग ने पूजा में शामिल होने पखांजूर आये और उपस्थित होकर पूजा पाठ किया। इस बार इस पूजा के आयोजन समिति ने उक्त स्थान पर मेला का भी आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है।वही नाग ने भी पूजा पाठ में भाग ले रहा है।प्रथम दिन से नाग ने ही पूजा स्थल पहुचे पूजा पाठ किया और आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा नव वर्ष के स्वागत का ये एक अच्छा कार्यक्रम है और लोगो को सकारात्मक सोच को लेकर यहां संदेश जो दे रहे है वह सराहनीय है।वही भाजपा नेता पलटू कुण्डू ने कहा है कि यह पर शनि पूजा प्रति वर्ष आयोजन किया जाता है पर इस वर्ष कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है।अध्यक्ष नाग ने भी पूजा अर्चना के साथ क्षेत्र के सामाजिक प्रमुख को स्वागत भी किया इस शनि मंदिर में उपस्थिति देकर नाग ने ग्राम 11 भागवत पाठ में भाग लिया उसके बाद पखांजूर गायत्री मंदिर में हवन पूजा पाठ किया ।क्षेत्र के लोगो के लिए मंगल कामनायें किया । हमेशा से भगवान पर आस्था रखते हुए नाग क्षेत्र के सभी पूजा पाठ में शामिल होते है। अध्यक्ष नाग ने जहां जहां पूजा पाठ में भाग लिया वहा वहा पर भक्तों जनों को प्रसाद अपने हाथों से वितरित किया और शनि मंदिर में खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया और कहा कि प्रसाद वितरण में मुझे आत्मा को शांति मिलता है।