ग्रामीणजन समस्याओं का निराकरण कराने पहुंचे कांकेर जिले के लोकप्रिय कलेक्टर जन चौपाल

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर


कांकेर:- राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में आज सोमवार को कांकेर जिले के लोकप्रिय कलेक्टर चन्दन कुमार को जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे आम नागरिकों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गये। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिये।


कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में पहुंचे विकासखण्ड चारामा के ग्राम गितपहर निवासी गूहरूराम, नरहरपुर के बांधापारा निवासी उदेसिंह शोरी, विकासखण्ड कांकेर के ग्राम दबेना निवासी धनवार गावर, ठेलकाबोड़ के गौरी बाई सिन्हा, भानुप्रतापपुर के लक्ष्मी भगत और लता पोटाई, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के घोड़ागांव निवासी प्राणतोष सरकार, संबलपुर के प्रमोद चोपड़ा ने आवेदन प्रस्तुत किये। कांकेर जिले के लोकप्रिय कलेक्टर चन्दन कुमार ने प्रस्तुत आवेदनों पर त्वरित निराकरण कराने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किये।

इसे भी पढ़े :  नगरी विकास खंड के दिवंगत शिक्षक के परिजन को सौंपी गयी एग्रेशिया राशि