अंतागढ़ विधानसभा को मिला नववर्ष का तोहफा, विधायक के प्रयास से 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपयों के 26 विभिन्न कार्य हुए स्वीकृत

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर:- अंतागढ़, पखांजूर सहित पुरे विधानसभा की कई मूलभूत मांगो को विधायक ने कराए स्वीकृत

विधायक ने 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को बिना किसी डर के कोरोना का टीका लगाने का किया निवेदन

अंतागढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण सदस्य अनूप नाग के प्रयासों से नववर्ष के अवसर पर अंतागढ़ विधानसभा के विकास के लिए कुल 27 अलग अलग निर्माण कार्यों के लिए मिली करोड़ो रुपयों की प्रशासकीय स्वीकृति ।

विधायक अनूप नाग ने भी अतिशीघ्र इन विकास कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुरे अंतागढ़ विधानसभा की ओर से आभार प्रकट किया है।

साथ ही विधायक ने पुनः अंतागढ़ विधानसभा के समस्त नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह वर्ष मेरे अंतागढ़ विधानसभा के लिए प्रगति, खुशहाली और उन्नति लेकर आए ऐसी मैं कामना करता हूं, विगत दो वर्ष हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है परंतु हमने सामाजिक कल्याण, प्रगति और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी साथ ही मैं कामना करता हूं की यह वर्ष मेरे अंतागढ़ विधानसभा में आप सभी के प्रेम और विश्वास की ताकत से मुझे आपकी सेवा करने की प्रेरणा मिलती रहे एवं विधायक ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी से सावधानी बरतने का निवेदन किया है साथ ही 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों से बिना किसी डर के कोरोना का टीका लगाने का निवेदन भी किया है ।

■ इन विकास कार्यों की मिली स्वीकृति :-

इसे भी पढ़े :  फास्टैग रहित वाहनों से वसूली की राशि मे मसोरा टोल प्लाजा की ठेका कंपनी कर रही भारी अनियमितता

रंगमंच निर्माण कार्य आमाबेड़ा 3.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कापसी वि० ख० कोयलीबेड़ा 4.00 लाख, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य शा.हा.से. स्कूल लखनपुर वि०ख० कोयलीबेड़ा 3.00 लाख,2 मी. स्पान आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य मिर्चीपारा से दर्रोपारा के बीच ताड़हुर वि.ख. कोयलीबेड़ा 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य मतुआ समाज पी०व्ही.27 ग्राम पंचायत हांकेर 3.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पी०व्ही.13 वि०ख० कोयलीबेड़ा 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पी०व्ही. 41 वि०ख० कोयलीबेड़ा 3.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य टेमरूपानी ओझा समाज वि०ख० अंतागढ़ 3.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य आलोर वि०ख० कोयलीबेड़ा 3.00, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पी.व्ही.86 वि०ख० कोयलीबेड़ा 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पी०व्ही. 113 ब्रम्हपुर वि०ख० कोयलीबेड़ा 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ताहुर वि०ख०कोयलीबेड़ा 3.00 लाख, रंगमंच निर्माण कार्य पटेलपारा से घुमसीमुण्डा वि०ख० अंतागढ़ 3.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हवेचुर ग्रा०पं० बोन्दानार वि.ख. अंतागढ़ 3.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य रामायण मण्डली स्थल पर कृष्णनगर वि०ख० कोयलीबेड़ा 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य घोड़ागांव वि०ख०कोयलीबेड़ा 5.00 लाख, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य प्राथमिक शाला दुग्गापराली 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कलार समाज कोदागांव रोड़ अंतागढ़ 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य उसेली वि०ख० अंतागढ़ 3.00 लाख, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य प्राथमिक शाला बेलगाल वि०ख० कोयलीबेड़ा 5.00 लाख, आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य आश्रित ग्राम केसुरबेड़ा स्कूल के पास 2 मी० ग्राम पंचायत मातला अ वि०ख० अंतागढ़ 5.00 लाख, आर०सी०सी० पुलिया निर्माण कार्य मातला से कावागांव मार्ग पर सतेह सिंह क्षेत के पास 3 मी. ग्राम पंचायत मातला अ वि०ख० अंतागढ़ 6.50 लाख, आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य आश्रित ग्राम राजपुर में मंशाराम खेत के पास 2 मी . स्पान वि०ख० अंतागढ़ 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य जुनागावड़ेगांव वि०ख. कोयलीबेड़ा 9.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य नया गोंडाहुर, ग्राम पंचायत इंद्रप्रस्थ 5.00 लाख, नलकूप खनन कार्य 1 एच०पी० मोटर 1500 ली टंकी एवं स्टैण्ड सहित अस्पताल के सामने ग्राम पंचायत कोयलीबेड़ा 1.50 लाख, नलकूप खनन कार्य 1 एच.पी. मोटर 1500 ली० टंकी एवं स्टैण्ड सहित बाजार के पास ग्राम पंचायत कोयलीबेड़ा 1.50 लाख इस प्रकार कुल 26 निर्माण कार्य कुल स्वीकृत राशि 112.50 लाख ( राशि शब्दों में : – एक करोड़ बारह लाख पचास हजार ) की स्वीकृति प्रदान की गई ।

इसे भी पढ़े :  पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया