आयुर्वेद अधिकारी जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय टंडवा द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन

अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 04/01/2022 दिन -मंगलवार को स्थान ग्राम- हथबंद विकासखंड – तिल्दा, जिला रायपुर में किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि श्रीमति राजो बाई यदु(जनपद सदस्य टंडवा), शिविर की अध्यक्षता – श्री संतोष राय जी (सरपंच-प्रतिनीधी), विशिष्ट अतिथि श्रीमती संतोषी यदु (पंच सिलपट्टी), श्री कृष्ण कुमार वर्मा जी ( पंच ), श्री देवेंद यदु जी, तथा ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी के फोटो पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर प्रभारी डॉक्टर शालिक वर्मा ने बताया कि इस शिविर में कुल 213 मरीजों को नि:शुल्क जाँच व दवाइयों का वितरण किया गया। 175 लोगों को काढ़ा वितरण कर 78 मरीजों की शुगर और 102 मरीजों का बीपी की जांच किया गया और स्वास्थ्य विषयक तथा कोविड जागरूकता के ब्रोशर बांटे गए। 100 लोगों को मॉस्क बांटे गए।
शिविर में डॉ पुरुषोत्तम सागर, डाॅ निर्मला कोडापे, श्री गजानंद सिदार(फार्मासिस्ट),
श्री देव खरसन (फार्मासिस्ट), श्री हेमु वर्मा (फार्मासिस्ट), श्री विष्णु प्रसाद निषाद (औषधालय सेवक), श्री आशा सत्या ,मनहरण ध्रूव कु.वर्षा वर्मा वैदिक विद्यार्थी आदि ने उपस्थित होकर अपनी सेवाएं दी।