आम जनता का शोषण एवं मजदूरों की समस्या, बेरोजगारों को रोजगार की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा कंपनी के सामने दिनांक 6 ,1, 2022 को धरना ,प्रदर्शन ,चक्काजाम किया

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर:-दुर्गुकोंडल,दुर्गुकोंडल ब्लाक के ग्राम चमल में स्थित पुष्प स्टील माइंस में हो रहे अनियमितता, क्षेत्रीय आम जनता का शोषण एवं मजदूरों की समस्या, बेरोजगारों को रोजगार की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा कंपनी के सामने दिनांक 6 ,1, 2022 को धरना ,प्रदर्शन ,चक्काजाम किया जाना था किंतु कांकेर जिला में कोरोना बीमारी के कारण धारा 144 लगने के कारण शिवसेना द्वारा दिनांक 6,1,2022को पुष्प स्टील माइंस चमल में कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया ।

अगर आम जनता की मांग तत्काल पूरी नहीं होती है तो शिवसेना द्वारा धारा 144 हटने के बाद पुनः पुष्प स्टील माइंस चमल के सामने धरना, प्रदर्शन, चक्काजाम किया जाएगा।

इसे भी पढ़े :  आदिवासी पुल निर्माण और प्रस्तावित बीएसएफ कैंप के खिलाफ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर चक्काजाम भी किया।