थाना पखांजूर में कोविड(ओमीक्रान) महामारी के नियंत्रण एवं जागरूकता अभियान।

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर थाना पखांजूर में कोविड(ओमीक्रान) महामारी के नियंत्रण एवं जागरूकता अभियान के लिए शांति समिति पखांजूर का बैठक पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र पटेल के द्वारा लिया गया जिसमें एसडीएम पखांजूर धनंजय नेताम, एसडीओपी पखांजूर मयंक तिवारी,बीएमओ डी. के. सिन्हा,सीएमओ -योगी , नगर पंचायत अध्यक्ष पखांजूर बप्पा गांगुली सहित पखांजूर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथी,व्यापारी संघ पखांजूर के सदस्य, पूजा समिति के सदस्य, डीजे संचालक , पार्षद गण, पखांजूर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक ,थाना पखांजूर स्टाफ आदि उपस्थित थे बैठक में परलकोट क्षेत्र में कोरोना महामारी का नियंत्रण व उपाय एवं समस्याओं के साथ ही साथ जिला दंडाधिकारी महोदय कांकेर के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के संबंध में चर्चा की गई ।

इसे भी पढ़े :  वाड्रफनगर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसका 137 वां स्थापना दिवस मनाया गया….