नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट

मुंगेली (लोरमी)- सर्द के इस  मौसम में लोगों के स्वास्थ्य और ओमीक्रान  वायरस के संक्रमण से बचने के लिए नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा राजपूत भवन लोरमी में किया गया।


सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ आयुर्वेद के पुरोधा धन्वंतरि महाराज का पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष रवि शुक्ला और पार्षद रिक्की सलूजा सरपंच बलवंत सिंह, अर्जुन सिंह द्वारा किया गया । शिविर में नेत्र एवं रक्त परीक्षण किया गया । साथ ही उदर रोग वात रोग, स्त्री रोग विविध रोगों की चिकित्सा परामर्श दिया गया एवं औषधि वितरण किया गया

शिविर में कुल 243 हितग्राहियों ने लाभ लिया। आयुष विभाग मुंगेली द्वारा लोरमी विकासखंड में जिला आयुर्वेद अधिकारी  डॉक्टर यशपाल सिंह ध्रुव,   डॉक्टर  वीणा वर्मा, डॉ ज्योति कौशिक, डॉ शीला बघेल, फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह, नीर सिंह, अश्वनी दिवाकर, कौशल जायसवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस शिविर के आयोजन में राजपूत युवा मोर्चा लोरमी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह जानकारी सूचना प्रभारी ओंकार सिंह राजपूत ने दी।

इसे भी पढ़े :  कही पानी टैंकर तो कही स्व सहायता समूह को विधायक ने दिए बर्तन