भाजयुमो ने फुटपाथ व्यवसायियों के समर्थन में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव

■ रोज कमाने खाने वालों के साथ उत्पन्न हुई रोजी-रोटी की समस्या, बिना स्थान दिए एकाएक कारवाही उचित नहीं-संस्कार अग्रवाल

■ कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने की शर्त पर व्यवसायियों को मिला सहयोग का आश्वासन

सूरजपुर : विगत शुक्रवार को सूरजपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो व उनकी पूरी नापा टीम के द्वारा शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, पुराना हॉस्पिटल, जिला न्यायालय, रेस्ट हाउस, अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय व तहसील कार्यालय के समीप सड़क के दाएं व बाएं और सड़क से लगे नाली के ऊपर फुटपाथ में फल, सब्जी, चना-मूंगफली, गर्म वस्त्र, जूता-चप्पल, मोची, रोजमर्रा की चीजें, सिजनी वस्त्र एवं अन्य वस्तुओं के विक्रेताओं को एकाएक बिना किसी सूचना अथवा नोटिस के हटाए जाने उनके सामानों को जबरन बलपूर्वक हटाने व उठाने के साथ-साथ सामान जप्त करने की कारवाही की गई थी, जब इस संबंध में व्यवसायियों के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो सहित शहर के जिम्मेदारजनों से अपने बच्चों और परिवार के भरण-पोषण करने व रोजी-रोटी छिन जाने की बात को लेकर सहयोग की अपेक्षा से बात करने की कोशिश की परंतु किसी ने उन व्यवसायियों की एक न सुनी जब यह बात भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा सूरजपुर मंडल के प्रतिनिधियों के पास पहुंची तब भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल ने व्यवसायियों को लेकर जिले के कलेक्टर से मिलकर पथ व्यवसाइयों की समस्या से अवगत कराया और उचित समाधान की मांग रखी इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समस्त फुटपाथ व्यवसायियों के साथ संयुक्त कार्यालय भवन कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों के समक्ष छोटे-छोटे व्यवसायियों की समस्या को विस्तार से रखा जिस पर अधिकारियों ने विषय को गंभीरता से समझते हुए जल्द ही उचित समाधान करने की बात का आश्वासन ही नहीं भरोसा भी दिलाया।

इसे भी पढ़े :  महापौर, अध्यक्ष, सभापति, उपाध्यक्ष चुनाव हेतु कांग्रेस ने नियुक्त किये पर्यवेक्षक

इस दौरान भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, पंकज सोनी, विकास साहू, रंजन सोनी, इमरान अंसारी, प्रेम गुप्ता सहित काफी संख्या में पथ व्यवसाई उपस्थित रहे