एनएसएस के 7 दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों को विधायक ने दी सामाजिक सरोकारों की जानकारी

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर :- गोडरी में 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित रंगमंच का विधायक ने किया लोकार्पण

विधायक बोले सभी विधार्थी सेवा भाव अपनाएं एवं राष्ट्रीय सेवा ही सर्वोपरि रखे।

;ग्राम पंचायत गोडरी में शासकीय लाल कालिंद सिंह महाविद्यालय अंतागढ़ के एनएसएस विग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के समापन समारोह में अंतागढ़ विधायक अनूप नाग शामिल हुए ।

विधायक नाग ने स्वयंसेवकों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया। विधायक ने कोरोना के प्रति जागरुक रहने तथा अपने आस-पास के लोगों को जागरुक करने की बात कही ।

समापन समारोह में सर्वप्रथम विधायक अनूप नाग एवं अन्य अतिथियों ने सरस्वती पूजन किया । विधायक ने एनएसएस स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में सभी विधार्थी अनुशासित रहेंगे एवं सेवा भाव अपनाएं। राष्ट्रीय सेवा सर्वोपरि हैं साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के महत्त्व के बारे में विस्तार से बताया गया व अनुशासन के बारे में बताया ।

विधायक ने निरंतर आगामी दिनों में भी कोरोना जागरूकता रैली, सफाई अभियान, पर्यटन स्थलों पर मास्क वितरण के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने तथा शैक्षणिक भ्रमण करने का भी सुझाव दिया इसी उद्बोधन के साथ विधायक नाग ने स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी।

शिविर प्रभारी द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रमों की विधायक को जानकारी देकर शिविर के उद्देश्य एवं लक्ष्य की जानकारी दी गई। शिविर की थीम पर्यावरण प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक एवं ऐेतिहासिक धरोहर का संरक्षण के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए। विधायक, कैंप प्रभारियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई ।

इसे भी पढ़े :  प्रेरणादायक :- रक्तवीर हैं गरियाबंद पुलिस का यह जवान ,,, 30 बार रक्तदान कर जरूरतमंदों को दिया जीवनदान ,,, जाने इस पर्यावरण संरक्षक जवान के बारे में सत्य खबर पर ……

इस दौरान विधायक नाग ने ग्राम पंचायत गोडरी में 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित रंगमंच का भी लोकार्पण कर उसे ग्रामवासियों को समर्पित किया ।

इस दौरान सरपंच दिलीप दुग्गा, रानूराम कौडो, सुंदर आरते, राजेंद्र जैन, दीपेंद्र, कॉलेज प्राचार्य दीपक देवांगन, कुबलू भुसाखरे, माखन दुग्गा, प्रशांत पटेल, रामेश्वर कोमरा, नीरज, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, मुकेश ठक्कर, दुर्गेश ठाकुर, जयंत पाणिग्रही, शेख शरीफ कुरेशी, लखेंद्र कश्यप, चंद्रज्योत रामटेके, सूर्यकांत यादव, संतोष मंडल, गुड्डा खान, पुनीत पटेल, गोलू नायक, रामकमल गुप्ता, कुलदीप लावत्रे, मनीष मंडावी, आत्माराम आंचला, प्रशांत वर्मा, सुनील नाग, माखन ला दुग्गा, बिरमुलाल आंचला, सतीश समेत गई ग्रामीण एवं एनएसएस के सदस्य मौजूद रहे ।