ताश पत्ती से हार जीत का दाव लगाते 7 जुआरी पकड़ाये….

नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर ब्यूरो (सत्यख़बर)

■ नगदी रकम सहित लग्जरी कार व बाइक हुई जप्त….

क्षेत्र में बढ़ते जुआ शराब की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील कुमार नायक के निर्देशन में व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी नितेश चौधरी के मार्गदर्शन में 10 जनवरी 2022 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम करकली में कुछ जुआरी ताश पत्ती से रुपये-पैसे का हार जीत का दांव लगाकर कटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।

सूचना थाना स्टॉफ के द्वारा ग्राम करकली जाकर जुआ रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें जुआरी इस्लाम अंसारी पिता अलाउद्दीन अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी चिरई थाना शंकरगढ़, सुबेनार पिता सुखनाथ सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी कजिया थाना कुसमी , शिवनंदन पिता बृजनाथ उम्र 42 वर्ष निवासी कजिया थाना कुसमी , इसराफिल पिता महफुज उम्र 60 वर्ष निवासी करकली थाना कुसमी , प्रभात रंजन पिता रामसेवक उम्र 46 वर्ष निवासी मुलसीकला थाना कुसमी , झिरमल पिता सपनाथ उम्र 34 वर्ष निवासी कॉजिया थाना कुसमी , टेनियां पिता सकुर उम्र 40 वर्ष निवासी करकली थाना कुसमी सभी ताश पत्ती से हार जीत का दांव लगाकर कटपत्ती नामक जुआ खेलते मिले जिनसे कुल 81,900 रूपये नगद व 52 पत्ती ताश, सफेद रंग का एक गमछा, ताश खेलने लाये आई-10 कार क्रमांक जेएच 01 ईएफ 7625 व बजाज प्लेटिना कंपनी का सोल्ड मोटरसाइकिल दोनों का कीमत लगभग 7,50,000 रुपए को जप्त किया गया है। उक्त जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश राठौर, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश तिर्की, आरक्षक अभिषेक पटेल, संजय साहू शामिल रहे।

इसे भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ के सुपर कॉमेडियन स्टार अमलेश नागेश पहुंचे दिव्यांगों के बीच