पति ने पत्नी के सिर पर पत्थर मार हत्या कर दी….

नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर ब्यूरो(सत्यख़बर)

■ घर चलकर सोने को लेकर पति पत्नी में हुआ था विवाद, आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में….

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाने में प्रार्थी सदन पहाडी कोरवा ग्राम रकैया ने 08 जनवरी 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी सास सुखमेत पहाड़ी कोरवा ग्राम पेण्डारडीह में बरगद पेड़ के पास मृत अवस्था में पड़ी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 174 कायम कर मर्ग जांच में लिया गया। जांच दौरान गवाहों ने बताया कि 7 जनवरी 2022 के सुबह करीब 07.00 बजे मृतिका सुखमेत बाई पति गहनु राम कोरवा के साथ शराब पीने ग्राम महुआडीह गई थी जो रात करीब 08.00 बजे मृतिका का पति गहनु अकेले घर वापस आया और सो गया। दूसरे दिन दिनांक 08 जनवरी 2022 को बताया कि सुखमेत की ज्यादा नशा होने से महुआडीह में छोड़ दिया हूँ। 8 जनवरी 2022 को सुबह उठकर गहनुराम ने अपने लड़का प्रेमसाय को बताया कि सुखमेत पेण्डारडीह बर्गद पेड़ के पास पड़े पोरा में सोई है सुनकर प्रार्थी परिजन, गवाह सभी लोग देखने गये जो गहनु राम के बताये स्थान पर देखें कि मृतिका सुखमेत बरगद पेड के पास पड़े पैरा में मृत अवस्था में पड़ी थी।

दाहिना माथा में कदा हुआ चोट लगा जो घटना बारे में गहनु राम से पुछा गया तो बताया कि घर वापस आते समय नशा ज्यादा होने के कारण सुखमेत रास्ते में ही सोने के लिये कर रही थी जो गहनु घर चलकर सोने के लिये कहा तो सुखमेत ने गहनु को चप्पड मार दिया इसके बाद फिर गहनु सुखमेत को पकड़कर घर ले जाने लगा तो सुखमेत फिर से गहनु को मारने लगी और यहीं पर जमीन पर सो गयी तथ गहनु ने गुस्से में आकर पास में रखे पत्थर से सुखमेत के चेहरा सिर पर मारकर हत्या करना बताया और वहां से भाग गया। आरोपी गहनु द्वारा पत्नी सुखमेत पहाड़ी कोरवा की पत्थर से मारकर हत्या करना पाये जाने पर धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में आरोपी को पकड़ने हेतु टीम गठित की गयी।

इसे भी पढ़े :  ठंड से बचाने के लिए वृद्ध महिला को बांटा कंबल इंसानियत और सेवा सर्वोपरि:-मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी शंकरगढ़ उपनिरीक्षक हेमंत कुमार अग्रवाल एवं टीम द्वारा ग्राम रकैया में रात्रि कैम्प कर तथा ग्रामीणजनों के सहयोग से आरोपी महनु राम पिता स्व. मनीज़र पहाड़ी कोरवा उम्र 56 वर्ष निवासी रकैया थाना शंकरगढ़ को ग्राम रकैया पेण्डारडीह के जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी गहनु राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी शंकरगढ़ हेमंत कुमार अग्रवाल , सहायक उप निरीक्षक रफैल तिर्की, उमाशंकर त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह ठाकुर, गोपाल राम, आरक्षक संतोष सिंह, सलीम आयाम शामिल रहे।