संपत्ति कर कब आधा करेगी प्रदेश सरकार-मुकेश संचेती


सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर:-भाजपा नेता व पार्षद मुकेश संचेती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी दा्रा अपने घोषणा पत्र में नगरिय निकायों में संपत्ति कर आधा करने का वादा किया था परंतु आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को लगभग तीन वर्ष होने जा रहा लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी व नगरिय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी दा्रा आज पर्यंत तक अपने घोषणा पत्र पर अमल नहीं किया जो सीधे तौर पर प्रदेश की जनता के साथ महज़ छलावा साबित हो रहा,मुकेश संचेती ने आगे कहा की कोरोना काल के चलते लोगों को आर्थिक रूप से लगातार नुक़सान उठाना पड़ रहा वहीं शहरी क्षेत्रों में जनता को टैक्स का अतिरिक्त भार झेलना पड़ रहा जो चिंतनीय है एैसे विपरीत समय में प्रदेश सरकार को होनी चाहिए की अपने किए गए वादों पर अमल कर तत्काल टैक्स आधा कर जनता को राहत दे!

इसे भी पढ़े :  नगर पंचायत अंतागढ़ में माइक्रो कन्टेमेंट जोन घोषित