अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद सिन्हा के द्वारा गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद का नक्सल उन्मुलन समन्वय मीटिंग लिए

■ आयोजित मीटिंग में धमतरी, महासमुंद के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी हुए सामिल ।

■ नक्सली गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने के संबंध में बनाये गये रणनीति

■ गरियाबंद जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से लगे जिलों के साथ समन्वय स्थापित कर किये जायेंगे संयुक्ल नक्सल ऑपरेशन

विवरण:- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद सिन्हा के द्वारा गरियाबंद जिले के साथ-साथ जिला धमतरी, महासमुंद के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों का संयुक्त रूप से नक्सली गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु बैठक लिए।

■ मीटिंग के दौरान समस्त पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से योजना बनाकर कार्य करने हेतु अपने-अपने विचार रखे।

नक्सल मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्री जे. आर. ठाकुर धमतरी पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, एसटीएफ पुलिस अधीक्षक श्री विजय पांडे, SDOP (नगरी) श्री मयंक रणसिंह, महासमुंद (बागबाहरा) SDOP श्री कपिल चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, मैनपुर SDOP श्री रूपेश डाडे, गरियाबंद SDOP पुष्पेंद्र नायक रक्षित निरीक्षक उमेश राय उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े :  माननीय न्यायालय के आदेश से 05 जुआरियों को भेजा गया जेल