कोण्डागाँव नवोदय में अब तक 73 पोजेटिव 183 आरटीपीसीआर में 59 के सेम्पल रिपोर्ट आनी बाकी

अनुज कुमार ब्यूरोचीफ कोण्डागांव सत्यखबर

आज अभिभावकों का प्रतिनिधि मंडल मिला कलेक्टर कोण्डागाँव से उनके निवास पर

कोण्डागाँव –जिला मुख्यालय में संचालित नवोदय विद्यालय में अचानक एक साथ शुक्रवार को 17 बच्चो व 5 शिक्षकों के साथ 22 कोरोना से संक्रमित मामलों के आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।


जिसके बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते नवोदय केम्पस को कंटेंमेंट जॉन घोषित करते उक्त परिधि में रह रहे छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य लोगो की सेम्पलिंग जांच हेतु सेंपल लिया गया लिए गए 124 सेम्पल में 73 सेंपल पोजेटिव होने की जानकारी मिली है।

रविवार की सुबह नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के पालको का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कोण्डागाँव के निवास पर मिलने पहुंचा था।

कलेक्टर मीणा ने कहा कि लगातार मेडिकल टीम जांच कर रही है, वही पूरे स्टाफ़ सहित बच्चो का आरटीपीसीआर सेम्पल लिया गया है, जांच उपरांत जो बच्चे कोरोना नेगेटिव आएंगे उन्हें उनके परिजनों के साथ कड़े शर्तो के साथ होम आइसोलेशन हेतु भेज दिया जाएगा वहीं उक्त निर्धारित दिनों तक पूरे परिवार को आइसोलेट रखना पड़ेगा।
वहीं संक्रमित बच्चो को नवोदय विद्यालय में ही विशेष चिकित्सकीय देखभाल के साथ रखा जाएगा।

इसे भी पढ़े :  वेतन विसङ्गति मामले को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने मरवाही विधायक को ज्ञापन सौंपा