शराब भट्ठी में काम करने वाला गार्ड करता था चालाकी से अवैध शराब का परिवहन ,,, पांडुका थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर की टीम ने ऐसे धार दबोचा ,,,,

■ आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी शराब जप्त

गरियाबंद में पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के निर्देश के बाद अवैध शराब विक्रेताओं पर प्रतिदिन कार्यवाही की खबरे आ रही है

आज पांडुका थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक के मॉनिटरिंग में घेराबंदी कर एक आरोपी को धर दबोचा है

यह आरोपी फिंगेश्वर शराब भट्टी में गार्ड का काम करता है नाम युगल किशोर पिता छबिराम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन कुटेना, रहने वाला है इसके पास से  32 नग पौवा देशी मदिरा प्लेन मसाला शराब बरामद किया गया

उक्त अपराध में धारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 34(2) का घटित करना पाये जाने से शराब 5.760 बल्क लीटर तथा मोटर साईकल क्रमांक सीजी-04,सीएक्स-1725 को जप्त किया गया। तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

कार्यवाही मे थाना प्रभारी पाण्डुका भूषण चन्द्राकर, सउनि भैयालाल कंवर, प्र.आर. ललित साहू, आरक्षक टार्जन साहू, भानूप्रताप रात्रे का सराहनीय योगदान रहा

इसे भी पढ़े :  गांधी ग्राम कुलगांव में हैप्पी सीडर यन्त्र से आत्मा योजना का काला गेहूं का प्रदर्शन