NSUI ने किया योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन

सूरज मंडावी  ब्यूरो  सत्य खबर


कांकेर :-छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडे व एन एसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू  के निर्देशानुसार एनएसयूआई के शेख इमरान के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के ऊपर हुए एफआईआर के विरोध में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन नरहरपुर एनएसयूआई के द्वारा किया गया। एनएसयूआई के शेख इमरान ने बताया कि उत्तरप्रदेश में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार कर रहे थे जिनके खिलाफ भाजपा सरकार के द्वारा दबाव बनाकर कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज कराया गया है जो निंदनीय है।

जिसके विरोध में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला दहन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी  रोहिदास शोरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितने विधायक भाजपा के है उतने उत्तरप्रदेश में भाजपा के विधायक इस्तीफा दे चुके है। इस कारण योगी आदित्यनाथ सत्ता छीनने के डर में भयभीत हो चुके है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बढ़ती हुई लोकप्रियता से भाजपा बौखलाई हुई है।

छात्र नेता लोकेश विश्वकर्मा ने कहा इस प्रकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के ऊपर एफआईआर करना घोर निंदनीय है।भूपेश बघेल जी के ऊपर हुए कार्यवाही को वापस नही लिया जाता तो एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी। उक्त प्रदर्शन में  टकेश्वर सिन्हा ब्लॉक महामंत्री मोती साहू कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार पटेल उपाध्यक्ष नगर पंचायत मनू राम सेन बिरेन्द्र जैन पार्षद नरसों कल्लो पार्षद डिकेश मरकाम पार्षद बिन्दु मण्डावी पूर्व पार्षद नारायण मरकाम  प्रदीप साहू युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष वीर प्रकश साहु राकेश मण्डावी समीर खान विशाल ठाकुर राहुल विश्वकर्मा गोलू   आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े :  तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हुई चालानी कार्रवाई