कतिया समाज ने किया कम्बल वितरण

संवाददाता जितेंद्र भास्कर बिलासपुर कोटा

बिलासपुर-अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ के तत्वावधान में जिला कतिया समाज बिलासपुर के द्वारा बिलासपुर के विभिन्न हिस्सों में जा कर प्रभागवार कतिया समाज के जरूरतमंदों बुजुर्गों को साल कम्बल वितरण किया जा रहा है इस कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक पठारे जी, बुरहानपुर मुख्य सहयोगी एवं महासंघ कतिया समाज के सहयोग से किया जा रहा है अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ पठारे जी की सेवाभाव के लिए कतिया समाज जिला बिलासपुर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में कतिया समाज जिला बिलासपुर के द्वारा और भी विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करना है


जिला अध्यक्ष सुखनंदन गढेवाल ने कहा कि वास्तविक जरुरतमंदों को कंबल बाँटने मे कतिया समाज कल्याण संस्था, छिंदवाड़ा और कतिया समाज बिलासपुर के सहयोग से पदाधिकारीगण कर रहे है इसी कड़ी में अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ के सौजन्य से जिला बिलासपुर व लोखण्डी प्रभाग के पदाधिकारियों द्वारा निशक्त, सामाजिक बंधुओं व महिलाओं को निशुल्क कंबल वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सालिकराम जी, राष्ट्रीय प्रांतीय सहसचिव व लोखण्डी प्रभाग अध्यक्ष श्री संतोष कुमार गढ़ेवाल जी, जिला अध्यक्ष श्री सुखनंदन शिव जी, जिला सचिव श्री बसंत गढ़ेवाल जी एवं सामाजिक सदस्यों के उपस्थिति में श्री मोजेलाल गढ़ेवाल, श्री कुंजराम कतिया, बुधवारा बाई गढ़ेवाल, बहुरा बाई कतिया, सुनीता बाई गढ़ेवाल, पिंकी बाई कतिया, मंगलीन बाई गढ़ेवाल, कलेसिया बाई कतिया को लोखण्डी प्रभाग में कम्बल वितरण किया गया यह जानकारी लोखण्डी कतिया समाज के सचिव विनय गढे़वाल ने दिया।