विधायक लक्ष्मी ध्रुव की अनुशंसा पर करोडो के विकास कार्य स्वीकृत

ज्ञानदेव साहू मगरलोड

मगरलोड. सिहावा विधायक डॉ . लक्ष्मी ध्रुव क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं । ताकि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को सरलता से प्राप्त हो । सिहावा विधानसभा वनांचल से घिरा हुआ है । उन्होंने मूलभूत सुविधाओं के लिये करोड़ों रूपए का विकास कार्य स्वीकृत कराया है ।

विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जल , जीवन , मिशन योजना के तहत पीएचई । विभाग के माध्यम से गली , मोहल्लों में पानी टंकी का निर्माण , स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत प्रत्येक गांव में सार्वजनिक शौचालय , सामुदायिक निर्माण , डीएमएफ मरम्मत , नवीन प्राथमिक शाला , नवीन आंगनबाड़ी भवन सहित बिजली , पानी , सड़क . मूलभूत सुविधा प्रदान की जा रही है । वनांचल के ग्राम रिसगांव , करका , आमाबहार , सलईभाठ , जैयताबहार , आमारी सहित दर्जनों गांव को मूलभूत सुविधा प्रदान करने लाखों रूपए स्वीकृत किया गया है । विधायक लक्ष्मी ध्रुव गांवों का दौरा कर चौपाल लगाकर जनता की समस्यायें सुनती हैं । शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ गांव के प्रत्येक परिवार को दिलाने विधायक निरंतर प्रयास कर रही है । राशि स्वीकृत होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

इसे भी पढ़े :  प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत गरियाबंद जिला का चयन