धान खरीदी का बहाना बनाकर नदारद हैं पटवारी और राजस्व निरीक्षक को ढूंढ़ रहे ग्रामीण

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव

सूरजपुर : पटवारी हलका नंबर 04 के पटवारी और क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक को क्षेत्रीय ग्रामीण अपने कार्याें के लिए विगत माह भर से खोज रहे हैं। वहीं पटवारी द्वारा फोन पर ग्रामीणों को धान खरीदी में व्यस्तता जाहिर करते हुए कार्य को आगे करने की बात कही जाती है। जबकि राजस्व निरीक्षक शिवप्रसाद नगर महिला हैं जो फोन भी रिसीव नहीं करतीं।


इस संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि भैयाथान अनुविभाग में राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर लगातार प्रश्न चिन्ह लग रहा है। इन दिनों धान खरीदी का कार्य जोरों पर है। जिसमें राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगी है। लेकिन इसी ड्यूटी का हवाला देकर कई ग्रामीणों का सीमान्कन, नामान्तरण, आय, जाति, निवास, रिनंबरिंग का कार्य अधर में लटका हुआ है। हलका पटवारी क्षेत्र क्रमांक 04 का आलम तो जैसे भगवान भरोसे चल रहा है।

इसे भी पढ़े :  टिकरापारा (हल्बा) में 10 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता