गुणवत्ताहीन नाली निर्माण करके मनरेगा की राशि डकारने की फिराक में ग्राम पंचायत करही व जनपद के ऊच् अधिकारी

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट

मुंगेली -पूरा मामला मुंगेली जिले के मुंगेली ब्लॉक के ग्राम पंचायत करही का है जहां लगभग 200 मीटर नाली निर्माण कार्य के लिए मनरेगा के तहत लगभग तीन लाख के करीब राशि पारित हुई है जिसके तहत ग्राम पंचायत में नाली निर्माण कार्य पंचायत एजेंसी द्वारा किया जा रहा है जिसमें देखा जाए तो कांक्रीट व सरिया सीमेंट की मिलावटो में गुणवत्ता हीन नजर आ रही है जानकारी मिलने पर इस संबंध में मीडिया कर्मियों के द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो मटेरिया सामग्री में लगने वाले सरिया व सीमेंट को कम मात्रा में डाला जा रहा है जिस संबंध में संबंधित इंजीनियर मनोज पटेल से बात किया गया तो तत्काल कार्यस्थल पहुंचकर उनके द्वारा कहा गया कि हम कार्य इंस्ट्रूमेंट के जरिए ही कर रहे हैं

जितनी मात्रा में मटेरियल डालना है सब इंस्ट्रूमेंट में है उसी के अनुसार ही मटेरियल डाल रहे हैं वही इंजीनियर पटेल को इंस्ट्रूमेंट दिखाने के लिए कहां गया तो उनके द्वारा सीधे कह दिया गया कि मैं अपनी पीओ व उच्च अधिकारियों से पूछ कर के इंस्ट्रूमेंट दिखा दूंगा कहते हुए जनपद पंचायत चले गए हैं वहां जाने के बाद ममनरेगा पीओ अशोक साहू के द्वारा स्टूमेंट दिखाने के संबंध में गोलमोल बातों को घुमाने लगे और उनके द्वारा कहा गया कि सीइओ मैडम से मेरा हुआ है आप लोग उनसे मिलकर स्टूमेट की जानकारी ले सकते है

तत्पश्चात मीडियाकर्मियो के द्वारा मुगेली जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भुमिका देसाई से बात के लिए उनके चेंबर मे विजिटिंग कार्ड भिजवाया गया तो उनके द्वारा सीधे अपने पीउन से कहलवा दिया कि अभी समय नही है दुसरे दिन आइएगा और वही रोज की बात किया जाय तो दिनभर मे मुगेली जनपद सीइओ के पास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पंच सरपंच एवं स्टाफ के लोगों से चर्चा लिए तो काफी समय रहता है मगर वही कोई मीडियाकर्मी किसी मुद्दे को लेकर पहुंच जाय तो उनके पास समय ना रहने के बात करते हुए दरकिनार कर दिया जाता है ऐसे मे देखा जाय तो मिलीभगत का मसला प्रतित होता है आखिर क्यो नही दिखा पा रहे कार्यो का स्टूमेट आखिर कौन सी डर सता रही है इंजीनियर व जनपद के अधिकारियो को क्या डकार देना चाहते है मनरेगा नाली निर्माण की राशी को ये तो अब उनके ही आलाधिकारी बता सकते है

इसे भी पढ़े :  गरियाबंद : समृद्धि और विकास के तीन साल अधोसंरचना विकास में आई मजबूती