संयुक्त जिला कार्यालय में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित, मतदाता दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर ब्यूरो (सत्यख़बर)

जिले में 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की गई। सभी शासकीय कार्यालयों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी तथा आमजनों को मताधिकार के बारे में जानकारी दी गई। 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी मतदान केंद्रों एवं निर्वाचन कार्यालयों में वृक्षारोपण किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर नव मतदाताओं को पूरी जिम्मेदारी से निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का संदेश दिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।

उसके पश्चात् राज्य स्तर पर क्रिएटिव पुरुस्कार की श्रेणी में जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर के सहायक प्रोग्रामर आशीष द्विवेदी को राज्य स्तरीय पुरुस्कार हेतु चयनित किया गया। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही पुनरीक्षण 2022 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा से 1-1 बूथ लेवल अधिकारी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार राशि से सम्मनित किया।

विधानसभा 07 रामानुजगंज के 92-चिनिया की बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती शशि बाला तिवारी एवं विधानसभा 08 सामरी की 139-जमीरा की बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती पूनम तम्बोली को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार राशि से कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्य मे सतत् सहयोग हेतु नोडल नंदकुमार देवांगन प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर को प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार राशि से सम्मानित किया गया।

साथ ही प्रत्येक विधानसभा से 10-10 बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य हेतु एवं जिले के प्रत्येक कैम्प्स अम्बेसडर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य स्तर पर आयोजित नव मतदाताओं हेतु लकी ड्रा प्रतियोगिता में जिले से विकास कुमार पैंकरा का चयन किया गया था, जिन्हें कारवां रेडियो एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़े :  भ्रष्टाचार के आरोप में, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा निलंबित, अवर सचिव ने किया आदेश जारी

इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा, संयुक्त कलेक्टर एच.एल.गायकवाड़, आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर दीपक कुमार निकुंज सहित अधिकारी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।