ग्रामीणों ने की थी पुल की मांग, नक्सली करवा रहे है विरोध.


सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर। छोटेबेटिया के बेचाघाट में पिछले महीने से लगातार ग्रामीण जन कोटरी नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि पुल निर्माण की माँग भी ग्रामीणों द्वारा ही लम्बे समय से की जा रही थी। यह सर्वविदित है कि यह पूरा प्रदर्शन नक्सलियों के दबाव में किया जा रहा है क्यूँकि इस पुल के बनने से उनके प्रभाव वाले अबूझमाड़ क्षेत्र में प्रशासन की पहुँच आसान हो जाएगी, विकास के कार्य सुचारु ढंग से चल पाएँगे और क्षेत्र के ग्रामीण जन प्रशासन से बेहतर तरीक़े से जुड़ पाएँगे जिससे नक्सलवाद के अस्तित्व पर ख़तरा हो जाएगा।

नक्सलवादी हमेशा से विकास विरोधी रहे हैं और दबावपूर्वक कराया जा रहा यह प्रदर्शन इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। पूर्व में कोरोना गाइडलाइन के परिपालन में एसडीएम के द्वारा धारा 144 के उल्लंघन का हवाला देकर प्रदर्शन समाप्त करने का नोटिस दिया गया है। विश्वस्त सूत्रों से यह सूचना मिली है कि कल नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों के आड़ में गणतंत्र दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने के लिये प्रदर्शन स्थल पर काला झंडा फहराया जा सकता है। इस बार भी मुख्य नेतृत्वकर्ता गज्जू पद्दा, मैनि कचलामी सरपंच कंदाड़ी को एसडीओपी पखांजूर द्वारा विस्तृत समझाईश दी गई है कि नक्सलियों की साज़िश का शिकार ना हों एवं उनके द्वारा किए किसी भी ग़ैर क़ानूनी प्रयास को विफल करें।