एनएसयूआई ने क्रिया प्रोफेसर का सम्मान


कुमार नायर धमतरी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी छिपली के ध्वजारोहण के पश्चात पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के द्वारा सुखराम नागे महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री मनोज शर्मा सर को वाणिज्य विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान किया गया था जिसे लेकर आज एनएसयूआई सिहावा विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी ने कहा कि इसे लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह का माहौल है वह अपने प्रोफेशन को पीएचडी की उपाधि मिलने पर काफी खुश हैं प्रोफेसर मनोज शर्मा सर हम सब के गुरु हैं एवं गुरु के साथ-साथ काफी जानकार एवं छात्र छात्राओं के प्रति मिलनसार व्यवहार आदर भाव रखने वाले गुरु में से एक हैं उन्हें यह उपाधि उनकी कड़ी मेहनत एवं लगन को लेकर मिली है सभी को 73 वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित तिवारी ने किया इस दौरान एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी के नेतृत्व में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर प्रोफेसर श्री मनोज शर्मा जी को शाल एवं श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया इस मौके पर साथ ही उन्होंने संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री राजकुमार राठौर सर की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भी कॉलेज को एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उसका निराकरण करते हैं एवं ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की तकलीफ या दिक्कत ना हो इसका भी वे विशेष ख्याल रखते हैं इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था प्रमुख प्राचार्य राजकुमार राठौर समस्त कॉलेज स्टॉप एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष अंकुश देवांगन उपाध्यक्ष मनीष नेताम वासुदेव नागेश रायपुर जिला सचिव कुणाल भारती गोस्वामी ब्लॉक सचिव दुष्यंत माली,महेंद्र नेताम,तुलसी एवं महाविद्यालय के अन्य रेगुलर छात्र उपस्थित थे।।