जिले के विकासखण्ड मुंगेली एवं लोरमी में कोविड पाॅजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से अधिकसमस्त शालाएं 2 फरवरी तक रहेंगें बंद

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट

मुंगेली- कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गनिर्देशन में जिले के विकासखण्ड मुंगेली एवं लोरमी में कोविड पाॅजिटिविटी की दर 5 प्रतिशत से कम करने हेतु 19 जनवरी से संभावित उपाय अमल में लाया जा रहा है। इसके बावजूद भी अब तक वहां पाॅजिटिविटी दर में कमी नहीं हो पाई है। इसे देखते हुए कलेक्टर वसंत ने अब वहां संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों, एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, बालक-बालिका छात्रावास को 02 फरवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैंे।

उन्होने पूर्व की भांति आनलाईन कक्षाओं का संचालन करने तथा समय-समय पर शासन द्वारा कोविड 19 (कोरोना वायरस) हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ नाक, मुंह ढंककर रखने, फेस मास्क को सही ढंग से लगाने, साबुन पानी से हाथ धोते रहने, भीड़ वाली जगह से बचने और फिजिकल डिस्टेंसिंग रखकर ही किसी से मेल-मुलाकात करने की समझाइश दी है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना से बचने के लिए टीके का दोनों डोज लगवाने तथा 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चों को टीका लगवाने की सलाह दी है। ताकि कोरोना वायरस(कोविड-19) एवं नए वेरियंट ओमिक्राॅन संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

इसे भी पढ़े :  ब्रेकिंग न्यूज-खाद्य मंत्री अमरजीत भगत,का राजिम कोमा धान खरीदी केन्द्र मे औचक निरीक्षण