बड़ी खबर गरियाबंद :- छात्रा की मौत पर आक्रोश … सर्व आदिवासी समाज ने फुका शिक्षा मंत्री का पुतला

गरियाबंद :- महासमुंद जिले के ग्राम पटेवा की छात्रा का दुःखद मौत मामले से नाराज गरियाबंद सर्व आदिवासी समाज , आदिवासी प्रभाग और युवा टीम के द्वारा

जिला मुख्यालय के तिंरगा चौक में शिक्षा मंत्री पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया

आपका बात दे की 26 जनवारी गणतंत्र दिवस के सांध्य में तिरँगा झंडा उतरते वक्त झंडा लगे लोहा पाइप विद्युत तार के चपेट आने से एक आदिवासी छात्रा की दुखद मौत हो गई थी

इस घटना को लापरवाही और शिक्षा विभाग की लचर ब्यवस्था करार देते हुए गरियाबंद सर्व आदिवासी समाज ने शासन प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम ने सत्य खबर से बात करते हुए कहा कि इस पूरे घटना के पीछे विभाग की लचर व्यवस्था और हॉस्टल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है समाज की एक होनहार बेटी इस तरह मौत हो जाना बहुत दुखद है इस पूरे घटना क्रम की उच्चय स्तरीय जांच करवाते हुए दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए मृत्तिका के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से संभाग अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव, इंदर ध्रुव, गजेंद्र पुजारी,किरण ध्रुव,तोरण मंडावी,नन्द ध्रुव,नरेंद्र ध्रुव, वीरेंद्र नेताम, युवा पत्रकार विष्णु नेताम , जिला पंचायत सदस्य फिरतुराम कंवर,उमेंदी कोर्राम एवम अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे