भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोन्दल अंचल में जब से लौह अयस्क उत्खनन प्रारंभ हुआ है तो स्थानीय लोगों के मन में आशा जागी कि उनका भी विकास होगा,


सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

कांकेर:-। भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोन्दल अंचल में जब से लौह अयस्क उत्खनन प्रारंभ हुआ है तो स्थानीय लोगों के मन में आशा जागी कि उनका भी विकास होगा, क्षेत्र का विकास होगा किंतु देखने में यह आ रहा है कि मात्र कुछ चंद दलाल लोगों का विकास हो रहा है और माइंस एवं सत्ता की दलाली करने वालों का विकास हो रहा है आम आदमी जो है विकास से कोसों दूर है विदित हो कि दुर्गूकोन्दल ब्लाक के ग्राम चेमल में पुष्प स्टील कंपनी द्वारा लौह अयस्क खदान प्रारंभ हुआ तो ग्राम आमागढ़ के मूल निवासी गणेश राम टांडिया की इच्छा हुई कि और लोगों की तरह वह भी ट्रक खरीद कर अपने परिवार का जीवोपार्जन करें एवं अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारे इसके लिए उसने विधिवत चेमल खदान के ग्राम समिति को आवेदन देकर ट्रक खरीदा किंतु समिति द्वारा उसके ट्रक को 3 महीना हो गया चेमल खदान में परिवहन कार्य करने नहीं दिया जा रहा है

जिससे गणेशराम टांडिया के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है गणेश राम टांडिया गाड़ी की किस्त पटाने हेतु अपने घर की कई चीजो को महाजन के पास गिरवी रख कर चुका है और कई सामानों को औने पौने दामों में बेच चुका है गणेश राम टांडिया द्वारा अपनी गाड़ी को खदान में लगाने की मांग को लेकर विगत कई महीनों से कलेक्टर कांकेर, पुलिस अधीक्षक कांकेर, अनुविभागी अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर के चक्कर लगा चुका है किंतु इस गरीब की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है अब गणेश राम टांडिया मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान हो चुका है गणेश राम टांडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अगर उसकी गाड़ी को चेमल खदान में परिवहन कार्य नहीं दिया जाएगा तो वह तहसील कार्यालय दुर्गूकोन्दल के समक्ष आमरण अनशन करेगा।

इसे भी पढ़े :  भानुप्रतापपुर में भी कोरोना दस्तक : वार्ड क्रमांक 14 में कोरोना संक्रमित : बनाया गया कंटेनमेंट जोन