सरकार ने भेजा न्योता, राहुल गांधी ,, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का करेंगे शुभारंभ

देवेंद्र सिंह राजपूत स्वतंत्र पत्रकार

छत्तीसगढ़ शासन की बहुप्रतीक्षित राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ के लिए राहुल गांधी को आधिकारिक आमंत्रण भेजा गया है ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन फरवरी को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं भूपेश सरकार की मंशा उनके हाथों राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत और सेवाग्राम का भूमिपूजन कराने की है।

राहुल गांधी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पुत्र चैतन्य के विवाह समारोह में भी शामिल होने का न्यौता दिया है

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पिछले साल सितम्बर से शुरू हुई थी।

इसकी पहली किश्त 26 जनवरी को जारी करने की तैयारी थी। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शादी तय हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछली बार दिल्ली गए तो उन्हाेंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात कर विवाह समारोह में आमंत्रित किया था।

बताया जा रहा है, उसी दौरान राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की भी चर्चा हुई

नवा रायपुर में होगा समारोह

न्याय योजना की शुरुआत और सेवाग्राम के भूमिपूजन का कार्यक्रम नवा रायपुर में होना है। इसके लिए राज्योत्सव स्थल पर तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभाग विकास योजनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन करने वाले हैं