थाना मैनपुर की कार्यवाही :- 20 किलो  गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

कुंजबिहारी ध्रुव ब्यूरो चीफ गरियाबंद


■ बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरोपी गिरफ्तार

■ मैनपुर पुलिस ने 20 किलो  गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है

पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति बस स्टैण्ड मैनपुर में हनुमान मंदिर के पास एक काले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा अपने पास रखकर बस का इंतजार करते खड़ा है कि उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये हमराह स्टाप बस स्टैण्ड मैनपुर के हनुमान मंदिर पास मे बैठे मिलने पर घेराबंदी कर पकडकर पुछताछ किये जो अपना नाम कमलेश कुमार गोंड पिता शिवमुनि गोंड उम्र 22 साल साकिन गरयाँ बेलहरी पोस्ट मझौवाँ थाना हल्दी जिला बलिया मझुवाँ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला बताया जिनके पास रखे काला रंग के एक बैग में खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ 02 पैकेट मे गांजा जैसा मादक रखा हुआ पाया गया जिसे धारा 91 जा0फौ0 के तहत् वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया कोई भी कागजात नहीं होना बताने पर एवं आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने पर एवं मादक पदार्थ तस्करी कि धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पायं जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 12/2022 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक हर्ष वर्धन सिंह बैस, सउनि शंकर लाल सिदार, सउनि0 छबिल टाण्डेकर, प्रधान आरक्षक संतोष ठाकुर, विनोद सिंह नरेटी, संतोष ठाकुर एवं आरक्षक ,किशन पटेल , संजय सुर्यवंशी , हरिश सांडिल्य , मिथलेश नागेश,रविकांत ठाकुर, नरेश निषाद,एवं सैनिक पुरषोत्तम डहाटे, मनोहर यादव की सराहनीय भूमिका रही

इसे भी पढ़े :  अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने किया धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण