ग्रामीणों ने लगाया चंदली के सरपंच के ऊपर गंभीर आरोप,

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार का रिपोर्ट

शासन-प्रशासन के द्वारा लाखों रुपया खर्चा कर पचरी निर्माण तालाब गहरीकरण के लिए पैसा स्वीकृति करता हैं लेकिन सरपंच सचिव तथा इंजीनियर के द्वारा आधा-अधूरा कार्यकरवा कर पैसे को गमनकर दिया जाता है वैसे ही मामला ग्राम पंचायत चंदली में देखने को मिल है

मुंगेली – (लोरमी)- आपको बता दें कि खबर मुंगेली जिला के लोरमी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चंदली का है जहां पर राजा खूंटे से मिली जानकारी के अनुसार राजा खुटे एवं चंदली के ग्रामीणों के द्वारा सरपंच राजकुमार साहू के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं कि सरपंच राजकुमार साहू के द्वारा तालाब में पचरी निर्माण कार्य का पैसा आहरण कर, गबन कर लिया है ग्रामीणों का कहना है कि इस श्मशान घाट के बगल के तालाब में पचरी निर्माण हुऐ 1 साल से ऊपर हो गया है, लेकिन अभी तक पचरी निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है और आधा – अधूरा पड़ा हुआ है सरपंच राजकुमार साहू ने पचरी को अधूरा छोड़ दिया है और अब पुरा बनवाने का नाम नहीं ले रहा है जिससे यह प्रतीत होता है कि पचरी निर्माण कार्य का पैसा गबन करने के फिराक में है और पूर्व सरपंच तिरिथ के द्वारा इस तालाब में पशुओं के पानी पीने के लिए बोर खनन करवा कर सौर ऊर्जा लगवाया गया था जिसको वर्तमान सरपंच राजकुमार साहू के द्वारा निकलवा कर बेच दिया है

अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर प्रसारण होने के उपरांत चंदली सरपंच सचिव के ऊपर उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही कर पा रहा है यह नहीं अधिकारी के विवेक ऊपर निर्भर करता हैं

इसे भी पढ़े :  कस्तूरबा की बालिकाओं के साथ केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का मनाया गया जन्मदिन