प्रथम पुण्यतिथि : पार्टी के लिए आजीवन समर्पित, अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देंगे समर्थक

शैलेशशर्मा घरघोड़ा

■ एकनिष्ठ भाजपा के प्रखर नेता व पूर्व विधायक जननेता रोशनलाल अग्रवाल की 1 फरवरी को प्रथम पुण्यतिथि

■ भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों द्वारा मास्क वितरण, हनुमान चालीसा व सुन्दरकाण्ड का पाठ कर देंगे श्रद्धांजलि

रायगढ़। सामाजिक फैसले करने और लोगों की आवाज उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रखर नेता व पूर्व विधायक जननेता रोशनलाल अग्रवाल की 1 फरवरी को पुण्यतिथि है। संघर्ष की मिसाल कायम करने वाले भाजपा नेता रोशनलाल अग्रवाल विगत वर्ष 26 जनवरी 2021 को पूर्व कलेक्टर व भाजपा नेता ओपी चौधरी के यहाँ भेंटवार्ता कर जब सीढ़ी से उतर रहे थे उस दौरान पाव फिसलने से गंभीर चोट आई थी, जिससे उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था।

उसके बाद पहले जिंदल फोर्टिस अस्पताल रायगढ़ और फिर 27 जनवरी की रात मेदांता अस्पताल रिफर हुए थे। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था जहाँ इस महामानव ने 1 फरवरी को अंतिम सांस ली। लोकप्रिय पूर्व विधायक रोशनलाल के असामयिक निधन से भाजपाई सहित समस्त नगर व अंचलवासी शोक में डूबे गए थे। उनके निधन की खबर लगते ही सुबह से देर रात तक बड़ी संख्या में उनके समर्थक और नगर जन नम आंखों से अंतिम विदाई किये थे।

संगठन व आमजन की हित में सदैव समर्पित रहने वाले अपने जननेता के प्रथम पुण्यतिथि पर 1 फरवरी को उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जिले भर में विभिन्न स्थलों पर मास्क वितरण कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया जाएगा। तो जिले भर के विभिन्न स्थानों पर स्थिति मंदिरो में सामूहिक हनुमान चालीसा व सुन्दर काण्ड का पाठ कर व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क वितरण कर जागरूकता का संदेश देंगे। कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना गाइड लाइन की पालन करते हुए अपने अपने ब्लॉकों व क्षेत्र में मास्क वितरण किया जावेगा। उनके चाहने वाले आज भी उनके बारे में बात कर फुट-फुट कर रो पड़ते है। जनसरोकार हो, प्रशासन या सिस्टम की अनदेखी या ज्यादती के विरुद्ध रोशनलाल पूरी तल्खी के साथ मुद्दा उठाते थे। उनकी कार्यशैली, कर्तव्य निष्ठ, परिश्रम व उनके सद्गुणों की परिचर्चा आज भी प्रासंगिक है।

इसे भी पढ़े :  गांधी ग्राम कुलगांव में हैप्पी सीडर यन्त्र से आत्मा योजना का काला गेहूं का प्रदर्शन