देवभोग :- सड़क मरम्मत कार्य में स्तरहीन सामाग्री का उपयोग , ठेकेदार पर पी.डब्लू.डी. महेरबान ,,, राहगीर परेशान

कुंजबिहारी ध्रुव ब्यूरो चीफ गरियाबंद

गरियाबंद :- देवभोग ब्लाक में गड्ढों वाली मार्ग के नाम पर प्रसिद्ध
कुंमडाई , माडागाँव , कोडोबेडा ,मार्ग पर
पी. डब्लू.डी.विभाग द्वारा ठेकेदार से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है
परन्तु इस कार्य मे ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंड को दरकिनार कर गड्डो की साफ सफाई किये बिना ही निम्न स्तर की सामग्री
का उपयोग किया जा रहा है मरम्मत फस्ट लेयर डामरीकरण निम्न स्तर होने से जीरा गिट्टी सड़क ले अगल बगल बिखरे हुए है मात्र एक बार रोलर चलाते हुए सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है
और अभी से सड़क उखाड़ने लगा है

विभागीय अधिकारियों की महेरबानी के चलते मनमाने ढंग से यह कार्य हो रहा है ,,, बड़ी बात यह है संबंधित सब इंजीनियर कार्य स्थल पर मौजूद होते हुए भी इस तरह के कार्य को अंजाम दिया गया है जिम्मेदार एस. डी. ओ. के द्वारा निरीक्षण नही करने की बात सामने आ रही है

स्प्ष्ट है अगर विभाग अधिकारी अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाते तो इतना निम्न स्तर के कार्य को ठेकेदार अंजाम नही दे पाता ,, और न ही सड़क का अभी से ऐसा बुरा हाल होता

इस मामले में एस डी ओ से जानकारी लेने पर ,, साहब ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ,,,क्या शिकायत है बताइये अगर कही से उखाड़ रहा है
तो सम्बंधित ठेकेदार का पैसा रोक जायेगा ।
जिम्मेदारी अधिकारी के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है
कि अपने कर्तव्य के प्रति विभागीय अधिकारी कितने कर्मठ हैं ,,,?
अगर विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के अनुरूप मापदंड के आधार पर उचित स्तर के सामग्री का उपयोग करवाते तो बेहतर मरम्मत कार्य से राहगीरों को राहत मिलता
न कोई परेशानी होती और ना ही यह शिकायतें सामने आता । बहरहाल देखना यह होगा कि इस खबर प्रकाशन के बाद जिले में बैठे जिम्मेदार उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं और समय रहते क्या मरम्मत कार्य में सुधार हो पाता है

इसे भी पढ़े :  नगर में लोग नहीं पहन रहे मास्क,नए वेरिएंट को खुद दस्तक दे रहे लोग