कर्णेश्वर महोत्सव के लिये एस डी एम नगरी ने लिया बैठक

कुमार नायर धमतरी

नगरी,,,कर्णेश्वर मेला महोत्सव के लिये एस डी एम नगरी ने अधिकारियों व ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक जनपद सभा हाल मे लिया।बैठक में प्रमुख रूप से दिनांक 16फ़रवरी से 20 फरवरी तक आयोजित पांच दिवसीय मेला महोत्सव को सफल बनाने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी गई। जिनमें प्रमुख रूप से बालका व महानदी के संगम घाट व मेला स्थल की साफ सफाई,पेयजल ,जलाऊ लकड़ी ,विधुतीकरण, देवपुर से कर्णेश्वर सिहावा मार्ग का दुरुस्तीकरण, सुरक्षा व्यवस्था चलित शौचालय ,पानी टेंकर सहित मन्दिर प्रांगण में चिकित्सा व्यवस्था ,पुन्नी स्नान के दौरान संगम घाट में गोता खोरो की तैनाती आदि के लिये विभिन्न विभागों को दायित्व सौपा गया।

एस डी एम चंद्रकांत कौशिक ने मेला महोत्सव के दौरान कोरोना से बचाव के लिये विभिन्न उपायों का पालन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को निर्धारित समय सीमा में करने का निर्देश दिया। वही उन्होंने प्लास्टिक मुक्त का संदेश देने व शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु स्टाल मेला स्थल में लगाने कहा।जनपद सी ई ओ लोकनाथ पटेल ने कर्णेश्वर धाम में तालाब सौन्दरी करण कार्य प्रगति में होने की जानकारी देते हुए शौचालय की स्वीकृति तथा नये मेला स्थल के समतलीकरण हेतु कार्य योजना बनने की जानकारी दी।

ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने कर्णेश्वर धाम व मेला महोत्सव की तैयारियों की जानकारी देते हुए मेला महोत्सव को सफल बनाने सभी के सहयोग की गुजारिश की। इस दौरान तहसीलदार नीलकंठ जनबन्धु, एस डी ओ पी मयंक रणसिंग,सी एम ओ नगर पंचायत मोहेंद्र साहू ,बी एम ओ डॉ ठाकुर, एस डी ओ सिंचाई विभाग श्रवण नेताम,ट्रस्ट उपाध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,सचिव ललित शर्मा, ट्रस्टी नागेन्द्र शुक्ला, भरत निर्मलकर सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख गण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े :  बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीवन होता है खुशहाल-रोहित साहू